BPSC Student Protest: कौन हैं IPS Sweety Sehrawat, देखें वीडियो

BPSC Student Protest: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद आईपीएस स्वीटी सहरावत सुर्खियों में हैं, ऐसे में इस वीडियो से जानें उनकी कहानी.

By Pushpanjali | December 31, 2024 3:52 PM
BPSC Student Protest: कौन हैं IPS Sweety Sehrawat, बिहार में बटोर रही हैं सुर्खियां | Patna | Bihar

BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है. रविवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार की. इस घटना ने राजनीतिक हलकों में गर्मी पैदा कर दी और आईपीएस स्वीटी सहरावत का नाम सुर्खियों में आ गया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व आईपीएस स्वीटी सहरावत ने किया, जो वर्तमान में सेंट्रल पटना की एसपी हैं. उन्हें 2024 में इस पद पर प्रमोट किया गया था. 2020 बैच की बिहार कैडर की अधिकारी स्वीटी सहरावत ने अपने करियर की शुरुआत औरंगाबाद जिले में एएसपी (असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) के रूप में की थी. स्वीटी सहरावत का संबंध एक सामान्य परिवार से है। उनके पिता दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे, जिनका 2013 में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. उनके पिता की इच्छा थी कि उनकी बेटी यूपीएससी पास कर अधिकारी बने. इस सपने को पूरा करते हुए स्वीटी ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 187वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनने का गौरव प्राप्त किया. उनका शैक्षणिक पृष्ठभूमि एक इंजीनियर का है. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने एक कंपनी में डिजाइन इंजीनियर के रूप में काम किया, लेकिन अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और सफल हुईं. यह पहली बार नहीं है जब आईपीएस स्वीटी सहरावत चर्चा में आई हों. सितंबर 2024 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे केरल के पूर्व राज्यपाल और पूर्व डीजीपी निखिल कुमार से बातचीत कर रही थीं. निखिल कुमार ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान स्वीटी ने कहा था कि वे अपने आवास पर हर किसी से नहीं मिलतीं, क्योंकि प्राइवेसी नाम की भी एक चीज होती है. इस बार लाठीचार्ज की घटना ने एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो

Also Read: BPSC Students Protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार

Exit mobile version