23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG! इतनी कम जगह में कार पार्क कर Swift ने बना डाला नया Guinness World Record

Guinness World Record (GWR) के अनुसार, यह रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं था. दो मिनी कूपर कारों (Mini Cooper Car) को पहले से पार्क करके रखा गया था, जिनके बीच में स्‍टंट ड्राइवर को अपनी कार पार्क करनी थी. इसमें सबसे बड़ा चैलेंज था कि वहां निशान पहले से तय था, जिसके अंदर कार को पार्क करना था.

Guinness World Record For Toughest Parallel Parking In Electric Car

ब्रिटिश मोटर शो (British Motor Show) में स्टंट रेसर पॉल स्विफ्ट (Paul Swift) ने सबसे कम जगह में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) पार्क कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) अपने नाम कर डाला है. जीडब्ल्यूआर (GWR) के अनुसार, यह रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं था. दो मिनी कूपर कारों (Mini Cooper Car) को पहले से पार्क करके रखा गया था, जिनके बीच में स्‍टंट ड्राइवर को अपनी कार पार्क करनी थी. इसमें सबसे बड़ा चैलेंज था कि वहां निशान पहले से तय था, जिसके अंदर कार को पार्क करना था. इतनी मुश्किल चुनौती को स्‍टंट ड्राइवर पॉल स्विफ्ट ने चैलेंज की तरह लिया और इसमें सफलता पायी. जीडब्ल्यूआर ने अपनी प्रेस नोट में बताया है कि मिस्‍टर स्विफ्ट के पास पार्क करने के लिए केवल तीन सेकेंड थे. पार्किंग के लिए जगह बनाने के लिए एक के पीछे एक, दो मिनी कूपर कारें खड़ी की गईं थीं. कार को कर्ब के पैरेलल खड़ा करना था. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब मिस्टर स्विफ्ट ने यह रिकॉर्ड तोड़ा. अपने पहले प्रयास में शो के पहले दिन स्विफ्ट ने 13.8 इंच शेष रहते हुए सफलतापूर्वक यह काम कर दिखाया था और रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद उन्होंने शो के चौथे दिन अपनी सफेद मिनी कूपर कार से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की.

GWR For Tightest Parallel Parking In Electric Car

Stunt racer Paul Swift parked an electric car in the shortest space at the British Motor Show to create a new Guinness World Record. You have made your name. According to GWR, making this record was not easy. Two Mini Cooper cars were pre-parked, between which the stunt driver had to park his car. The biggest challenge in this was that there was a pre-determined mark, inside which the car had to be parked. Stunt driver Paul Swift took such a difficult challenge as a challenge and got success in it. GWR in its press note stated that Mr Swift had only three seconds to park. Two Mini Cooper cars were parked one behind the other to make room for parking. The car had to stand parallel to the curb. However, this was not the first time Mr Swift broke this record. In her first attempt on the first day of the show, Swift successfully did this feat with 13.8 inches remaining and set a record. He then managed to break his own record on the fourth day of the show with his white Mini Cooper car.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें