Gorakhpur News: माफिया अजीत शाही के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नगर निगम की जमीन पर बना था मैरिज हाउस
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं पर हर तरीके से नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं. गोरखपुर में माफिया अजीत शाही की संपत्ति पर गरजा बुलडोजर. कैंट थाना क्षेत्र के फल मंडी स्थित बेतियाहाता में बने मैरिज हाउस पर चला बुलडोजर.
Gorakhpur News: गोरखपुर, उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं पर हर तरीके से नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं. गोरखपुर में माफिया अजीत शाही की संपत्ति पर गरजा बुलडोजर. कैंट थाना क्षेत्र के फल मंडी स्थित बेतियाहाता में बने मैरिज हाउस पर चला बुलडोजर. नगर निगम की इस जमीन को माफिया अजीत शही ने कब्जा कर रखा था. माफिया द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है. माफिया अजीत शाही ने अभी कुछ दिन पहले कोर्ट में सरेंडर किया है. शाहपुर पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. बेतियाहाता स्थित इस मैरिज हाउस को माफिया अजीत शाही चला रहा था. नगर निगम की बेस्किमती 30 डिसमिल जमीन पर माफिया का कब्जा था. लेकिन प्रशासन द्वारा अजीत शाही पर कसे जा रहे शिकंजे के क्रम में सोमवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में यहां बने दो कमरे, शौचालय, रसोई और स्नानघर को तोड़कर जमींदोज कर दिया. वहीं मैरिज हाउस के बाउंड्री को तोड़ कर प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है.