इन उपायों को अपनाया तो, कोरोना पास नहीं फटकेगा
इस वीडियो स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्वैरनटाइन का मतलब क्या है या पब्लिक कर्फ्यू से क्या आशय है.
आपको पता ही होगा कि पीएम मोदी ने 22 मार्च को पब्लिक कर्फ्यू की बात कही है. यानी लोगों से अपील की गयी है कि वे खुद को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर अपने-अपने घरों में सुरक्षित रखें. इसे मेडिकल लैंग्वैज में क्वैरनटाइन कहा जा रहा है. इस वीडियो स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्वैरनटाइन का मतलब क्या है….या पब्लिक कर्फ्यू से क्या आशय है.