California Wildfire Video: हॉलीवुड तक पहुंची कैलिफोर्निया के जंगलों की आग, कई सेलिब्रिटीज के घर भी स्वाहा, देखें Video

California Wildfire Video: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में फैली आग रिहायशी इलाकों को भी जला रही है. आग की जद में अब हॉलीवुड हिल्स भी आ गया है. हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी भीषण आग में जलकर खाक हो गया है.

By Pritish Sahay | January 9, 2025 9:11 PM
Los Angeles Fire:  California की आग में जले कई Hollywood कई स्टार्स के घर, Oscars 2025 पर भी खतरा

California Wildfire Video: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए. कैलिफोर्निया के दमकलकर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. मंगलवार रात लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. आगलगी में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों शिफ्ट किया गया है. जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए. मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया. आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version