बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को लुभाने में जुटी पार्टियां
इस समय कोरोना संकट की वजह से बहुत सारी पाबंदियां है. ऐसी स्थिति में पार्टियां वर्चुअल रैली और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिये कर रही है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा के चुनाव तय वक्त पर होंगे. अनुमान है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस समय कोरोना संकट की वजह से बहुत सारी पाबंदियां है. ऐसी स्थिति में पार्टियां वर्चुअल रैली और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिये कर रही है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur