Hair Care: गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में बाहरी दुनिया में या फिर जिम में वर्कआउट या किसी फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पसीने की प्रॉब्लम होना आम बात है. आप चाह कर भी अपने बॉडी और स्कैल्प से निकलते पसीने को रोक नहीं सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें हमारे शरीर से पसीना निकलता है ताकि उसका जो नेचुरल तापमान है उसे बरकरार रखा जा सके. ऐसा होना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन अगर पसीना ज्यादा बहने लगे तो इसका सीधा असर इंसान के चेहरे और स्कैल्प पर दिखाई देता है. कई लोग कहते हैं कि गर्मियों के मौसम में जब उन्हें पसीना ज्यादा आता है तो उनमें हेयर फॉल की प्रॉब्लम बढ़ जाती है. लेकिन क्या उनके हेयर फॉल के पीछे सच में यहीं कारण है? क्या सच में ज्यादा पसीने की वजह से हेयर फॉल हो सकती है? आइये जानते हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Hair Care: क्या पसीने की वजह से हो सकता है हेयर फॉल?
Hair Care: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं और इसके पीछे आप कारण अधिक पसीने को मानते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद कई तरह की चीजें क्लियर हो जाएंगी.
Modified date:
Modified date:
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

