Hair Care: क्या पसीने की वजह से हो सकता है हेयर फॉल?

Hair Care: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं और इसके पीछे आप कारण अधिक पसीने को मानते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. इस स्टोरी को पढ़ने के बाद कई तरह की चीजें क्लियर हो जाएंगी.

By Saurabh Poddar | April 3, 2024 12:49 PM
an image

Hair Care: गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में बाहरी दुनिया में या फिर जिम में वर्कआउट या किसी फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पसीने की प्रॉब्लम होना आम बात है. आप चाह कर भी अपने बॉडी और स्कैल्प से निकलते पसीने को रोक नहीं सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें हमारे शरीर से पसीना निकलता है ताकि उसका जो नेचुरल तापमान है उसे बरकरार रखा जा सके. ऐसा होना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन अगर पसीना ज्यादा बहने लगे तो इसका सीधा असर इंसान के चेहरे और स्कैल्प पर दिखाई देता है. कई लोग कहते हैं कि गर्मियों के मौसम में जब उन्हें पसीना ज्यादा आता है तो उनमें हेयर फॉल की प्रॉब्लम बढ़ जाती है. लेकिन क्या उनके हेयर फॉल के पीछे सच में यहीं कारण है? क्या सच में ज्यादा पसीने की वजह से हेयर फॉल हो सकती है? आइये जानते हैं.

Exit mobile version