Loading election data...

Giridih: जयराम महतो फरार! 6 समर्थक गिरफ्तार

Jairam Mahato : जयराम महतो कहां हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल रही है. अब पुलिस भी जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए एक्शन मोड में आ गई है. बोकारो में रात भर अभियान चलाकर उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Abhishek Anand | May 2, 2024 2:28 PM
गिरिडीह लोकसभा के उम्मीदवार जयराम महतो पर प्राथमिकी दर्ज, 6समर्थकों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jairam Mahato : गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले युवा नेता जयराम महतो पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उनके 6 समर्थकों को भी बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी लोगों पर जयराम महतो को पुलिस की हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है. जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए रांची से नगरी थाना के इंस्पेक्टर और डीएसपी बोकारो पहुंचे थे. जयराम ने उनसे कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद वह चास में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. रांची पुलिस ने उनकी बात मान ली, ताकि कोई बखेरा न हो. बोकारो समाहरणालय में नामांकन दाखिल करने के बाद वहां से जयराम महतो समर्थकों के साथ चास में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. वहां अपने समर्थकों को संबोधित किया.

इसके बाद से जयराम महतो कहां हैं, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल रही है. अब पुलिस भी जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए एक्शन मोड में आ गई है. बोकारो में रात भर अभियान चलाकर उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी पर जयराम महतो को हाजत से भगाने का आरोप लगाया गया है. राजधानी रांची के नगरी थाना में दो साल पहले जयराम महतो के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था. उस मामले में जयराम ने जमानत नहीं ली थी.

Exit mobile version