नीट पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई पर बिहार में हमला… 

यूजीसी नीट पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम पर बिहार में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सिविल ड्रेस में जांच करने आई सीबीआई की टीम को फर्जी बताते हुए यह हमला किया.

By Raj Lakshmi | June 24, 2024 11:09 AM
नीट पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई पर बिहार में हमला... #ugc2024 #biharnews #cbi #prabhatkhabar

यूजी नीट पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम पर बिहार में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सिविल ड्रेस में जांच करने आई सीबीआई की टीम को फर्जी बताते हुए यह हमला किया. टीम नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के कसियाडीह गांव में पेपर लीक के तार मिलने पर जांच करने पहुंची थी. नवादा पुलिस बल के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी अभियुक्त फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबिता कुमारी के घर से छापेमारी कर वापस लौट रही थी, इसी क्रम में हमला किया गया. वापस लौटती टीम को 200 से 300 लोगों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने पहले तो रही सीबीआई व पुलिस टीम को नकली बताया. अपनी पहचान पत्र दिखाने के बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई. दौरान सीबीआई टीम के चालक के साथ मारपीट की . हमले में सीबीआइ के एक अधिकारी का शर्ट फट गया व महिला कॉस्टेबल पर अपमानजनक इरादे से हमला किया गया. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद रजौली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version