Video : CBSE – आज से शुरू हो रही है 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा

पहले दिन 10वीं के विद्यार्थी पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा व थाई विषय की परीक्षा देंगे.

By Raj Lakshmi | February 15, 2023 1:27 PM
an image

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. इसको लेकर राजधानी में 23 स्कूलों में सेंटर बनाये गये हैं. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 12 हजार व 12वीं की परीक्षा में 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. पहले दिन 10वीं के विद्यार्थी पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा व थाई विषय की परीक्षा देंगे. वहीं, मुख्य विषय की परीक्षा 27 फरवरी से अंग्रेजी विषय के साथ होगी. इधर, आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से व झारखंड बोर्ड की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी.

12वीं बोर्ड की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी. पहले दिन उद्यमशीलता विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को सेंटर में सुबह नौ से 10 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. वहीं, प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा. सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर सह डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्यार्थी परीक्षा को लेकर पैनिक न हों. उन्होंने बताया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा में रांची जोन के छह जिले शामिल होंगे. इसमें रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, लातेहार व लोहरदगा के 113 स्कूल आते हैं. परीक्षा को लेकर 32 नोडल सेंटर बनाये गये हैं. राजधानी रांची में 23, सिमडेगा में 03 एंव गुमला, लोहरदगा व लातेहार में दो-दो स्कूल में सेंटर बनाये गये हैं. खूंटी में सेंटर नहीं बनाया गया है.

Exit mobile version