1 से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा, छात्रों के लिए गाइडलाइंस जारी
देशभर में सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. जबकि, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई दसवीं की परीक्षा होगी.
लंबे समय से जारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मतलब सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के बाकी एग्जाम्स की डेटशीट का इंतजार थम गया है. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के बाकी बचे एग्जाम्स की डेटशीट सोमवार को जारी कर दी गयी. दरअसल, लॉकडाउन को देखते हुए सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. बाद में बोर्ड ने केवल महत्वपूर्ण बाकी बचे एग्जाम्स को आयोजित करने का फैसला लिया था. देशभर में बारहवीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. जबकि, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई दसवीं की परीक्षा होगी. खास बात यह है कि सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी जारी किए हैं.