Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया कब मनाएं 22 या 23 अप्रैल को, Akshaya Tritiya Puja Vidhi

Akshaya Tritiya 2023: अलीगढ़. अक्षय तृतीया आखा तीज 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मनाई जाएगी. भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है. इस मुहूर्त को बेहद शुभ माना जाता है. इससे जुड़ी कुछ पुरानी पौराणिक जानकारियों के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदयरंजन शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 6:59 PM
an image

Akshaya Tritiya 2023: अलीगढ़. अक्षय तृतीया आखा तीज 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मनाई जाएगी. भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है. इस मुहूर्त को बेहद शुभ माना जाता है. इससे जुड़ी कुछ पुरानी पौराणिक जानकारियों के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदयरंजन शर्मा ने विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. इस वर्ष 22 अप्रैल अक्षय तृतीया पर मंगलकारी संयोग बन रहा है. इस शुभ संयोग का फायदा हर किसी को मिलेगा. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी अक्षय तृतीया पर्व अपने आप में अनुभुजा (अनपूछा) मुहूर्त है. शनिवार को आने व मेष राशि मे चतुरग्रही महासंयोग, साथी वृषभ राशि में स्वग्रही शुक्र उच्च का चंद्रमा स्वग्रही कुंभ राशि में शनि देव होने की वजह से यह अत्यंत मंगलकारी हो गया है. आज ही के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. मां अन्नपूर्णा का जन्म की भी मान्यता है. मां गंगा का अवतरण भी हुआ था. द्रोपदी को चीरहरण से भगवान श्री कृष्ण ने आज के ही दिन बचाया था. कुबेर को आज के दिन खजाना मिला था. सतयुग और त्रेतायुग का प्रारब्ध आज के दिन हुआ था. कृष्ण और सुदामा का मिलन भी अक्षय तृतीया पर हुआ था.

Exit mobile version