17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chamoli Glacier Break : उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही

उत्तराखंड के चमोली में कुदरत का कहर बरपा है. यहां चल रहे ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के पास एख गलेशियर का पहाड़ टूट कर गिर गया है. जिससे प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 लोग जो प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे वो बह गये हैं. कई पुल टूट गये हैं. नदीं किनारे रहने वालों लोगो को अलर्ट कर दिया गया है. मौके पर आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है.

उत्तराखंड के चमोली में कुदरत का कहर बरपा है. यहां चल रहे ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के पास एख गलेशियर का पहाड़ टूट कर गिर गया है. जिससे प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 लोग जो प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे वो बह गये हैं. कई पुल टूट गये हैं. नदीं किनारे रहने वालों लोगो को अलर्ट कर दिया गया है. मौके पर आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है. तपोवन के पास पुल टूट गया है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है. बताया जा रहा है कि पानी की मात्रा बहुत ज्यादा है इसके कारण अधिक नुकसान की आशंक व्यक्त की जा रही है. घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि चमोली ज़िले से एक आपदा का समाचार मिला है. ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को

इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं. सरकार सभी ज़रूरी कदम उठा रही है. एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है. अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया है. SDRF अलर्ट पर है.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहें न फैलाएं. सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें. मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं.

बताया जा रहा है कि चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है. नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है. नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है.

इस आपदा में प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगो के लिए आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 जारी किया गया है जहां से मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें