हजारीबाग में चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 28295 लाभुकों के अकाउंट में भेजे 84.88 करोड़ रुपए
हजारीबाग में अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा जिले के 28 हजार 295 लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा.
Hazaribagh News Today| हजारीबाग में अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा जिले के 28 हजार 295 लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा. बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त के रूप में 84 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए.
हजारीबाग में बोले सीएम चंपाई सोरेन – व्यवस्था को बना रहे मजबूत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य तभी आगे बढ़ेगा, जब यहां के लोग आगे बढ़ेंगे. इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि वर्ष 2027 तक झारखंड के सभी जरूरतमंद लोगों के पास अपना पक्का मकान होगा.
Also Read : चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74.48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक
हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
हेमंत सोरेन के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री बने चंपाई सोरेन ने यह भी कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान देने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ आश्वासन देने में विश्वास नहीं करती. हम काम करने में विश्वास करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार हर व्यक्ति, परिवार और समुदाय को सम्मान दे रही है.
हजारीबाग में सीएम ने किया अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र का वितरण
मुख्यमंत्री ने सोमवार (19 फरवरी) को हजारीबाग में आयोजित अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान हर किसी की बुनियादी जरूरत है. हमारे राज में झारखंड का कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहेगा. हमारी सरकार हर किसी को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है.
20 लाख लोगों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ
चंपाई सोरेन ने कहा कि आज हर बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रही है. झारखंड में 20 लाख से अधिक लाभुकों को हरा राशन कार्ड के जरिए सरकार मुफ्त अनाज दे रही है. गरीबों को वर्ष में दो बार धोती, साड़ी और लूंगी दी जा रही है. हमने वर्ष 2027 तक अबुआ आवास योजना के जरिए 20 लाख जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान बनाकर देंगे. तीन कमरे का मकान बनाकर देंगे. झारखंड में कोई टूटे-फूटे और जर्जर घर में नहीं रहेगा.