Grahan 2020 : 5 June को लगने जा रहे चंद्रग्रहण की क्या है खासियत?
5 जून को चंद्रग्रहण है. खास बात यह है कि यह साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण है. इसके पहले जनवरी महीने में ग्रहण लगा था. 5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण आम चंद्रग्रहण से कुछ अलग तरह का होगा.
5 जून को चंद्रग्रहण है. खास बात यह है कि यह साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण है. इसके पहले जनवरी महीने में ग्रहण लगा था. 5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण आम चंद्रग्रहण से कुछ अलग तरह का होगा. 5 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण कहलाएगा. ज्योतिष शास्त्र में यह ग्रहण आम चंद्रग्रहण से बिलकुल ही अलग रहेगा. इस घटना को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण नहीं माना जाता है. इसके चलते ग्रहण में सूतक का प्रभाव नहीं रहेगा. सूतककाल के नहीं होने से पूजा-पाठ करने समेत अन्य किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं रखी जायेगी.