चंद्रग्रहण 2020: आज चांद की चांदनी होगी धुंधली, जानिए ग्रहण का ‘स्ट्रॉबेरी कनेक्शन’
आज लगने जा रहा चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण है. उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण चांद के आकार में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. सिर्फ चांद मटमैले रंग का हो जायेगा. ज्योतिष में इसे ग्रहण नहीं कहा जाता है. इस कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. आज पड़ने वाले पेनुमब्रल चंद्रग्रहण को लोकप्रिय रूप से 'स्ट्राबेरी मून एक्लिप्स' भी कहा जाता है.
आज लगने जा रहा चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण है. उपच्छाया चंद्रग्रहण होने के कारण चांद के आकार में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. सिर्फ चांद मटमैले रंग का हो जायेगा. ज्योतिष में इसे ग्रहण नहीं कहा जाता है. इस कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. आज पड़ने वाले चंद्रग्रहण को ‘स्ट्राबेरी मून एक्लिप्स’ भी कहा जा रहा है. आज लगने जा रहे चंद्रग्रहण को अमेरिका समेत यूरोप और एशिया में भी देखा जा सकता है.