22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रमा के और करीब पहुंचा Chandrayaan 3, लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की तैयारी

ISRO ने कहा कि चंद्रयान-3 ने चंद्रमा तक पहुंचने की अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह प्रणोदन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की तैयारी करेगा. इसरो ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, आज की सफल प्रक्रिया संक्षिप्त अवधि के लिए आवश्यक थी.

Chandrayaan-3 Update: भारत के महत्वाकांक्षी चंद्रमा मिशन के तहत चंद्रयान-3 पृथ्वी के इकलौते उपग्रह की पांचवी और अंतिम कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया, तथा चंद्रमा की सतह के और भी करीब आ गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा कि इसके साथ ही चंद्रयान-3 ने चंद्रमा तक पहुंचने की अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह प्रणोदन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की तैयारी करेगा. इसरो ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, आज की सफल प्रक्रिया संक्षिप्त अवधि के लिए आवश्यक थी. इसके तहत चंद्रमा की 153 किलोमीटर x 163 किलोमीटर की कक्षा में चंद्रयान-3 स्थापित हो गया, जिसका हमने अनुमान किया था. इसके साथ ही चंद्रमा की सीमा में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई. अब प्रणोदन मॉड्यूल और लैंडर अलग होने के लिए तैयार हैं.

Chandrayaan-3 Update: Under India’s ambitious moon mission, Chandrayaan-3 successfully entered the fifth and final orbit of Earth’s only satellite, and came even closer to the Moon’s surface. The Indian Space Research Organization (ISRO) said that with this, Chandrayaan-3 has completed its process to reach the Moon and will now prepare to separate the propulsion module and the lander module. ISRO posted on X (formerly Twitter), Today’s successful operation required a brief period of time. Under this, Chandrayaan-3 was established in the orbit of 153 km x 163 km of the Moon, which we had estimated. With this, the process of entering the Moon’s range was completed. Now the propulsion module and lander are ready for separation.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें