Chardham Yatra 2021: गाइडलाइंस के बीच चारधाम की यात्रा जारी, यहां करें बद्नी विशाल के दर्शन
बदरीनाथ धाम में सुबह 5 से 9:30 बजे तक डेढ़ सौ श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा. कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के 15 दिन के बाद प्रमाण पत्र दिखाने पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी.
Chardham Yatra 2021: उत्तराखंड में शनिवार को चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ (Gangotri, Yamunotri, Kedarnath, Badrinath) की यात्रा शुरू हो गई. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस (Chardham Yatra 2021 Guidelines) जारी की है. बदरीनाथ धाम में सुबह 5 से 9:30 बजे तक डेढ़ सौ श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा. कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के 15 दिन के बाद प्रमाण पत्र दिखाने पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यहां करें बद्री विशाल के दर्शन.