हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू, एक दिन में 1,000 श्रद्धालुओं को इजाजत, देखें EXCLUSIVE वीडियो
इसके बाद सुखमणी का पाठ, शबद कीर्तन और इस साल की पहली अरदास हुई. हेमकुंड ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि एक दिन में एक हजार श्रद्धालु हेमकुंड में मत्था टेक सकते हैं.
Hemkund Sahib Yatra 2021: चारधाम यात्रा के साथ ही प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट (Hemkund Sahib Ke Kapat) शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस दौरान 70 श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने पहली अरदास में भाग लिया. शनिवार को पंज प्यारों की अगुवाई में सचखंड से गुरुग्रंथ साहिब (Gurugranth Sahib) को दरबार साहिब (Darbar Sahib) में लाया गया. इसके बाद सुखमणी का पाठ, शबद कीर्तन और इस साल की पहली अरदास हुई. हेमकुंड ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि एक दिन में एक हजार श्रद्धालु हेमकुंड में मत्था टेक सकते हैं.