23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे से कम समय में 46 स्वादिष्ट व्यंजन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस छोटी बच्ची के नाम

Chennai Girl, Sn Lakshmi Sai Sr, Saanvi, Kerala, Cooking, Dishes, World Record: कोरोना काल में बच्चों की बहुत सारी प्रतिभाएं निखरी हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साउथ इंडिया के दो ऐसे मामले सामने आए है जिसमें छोट्टी बच्चियों ने अपने खाना बनाने के तरीकों से विश्व भर में नाम कमाया. 29 अगस्त को केरल की 10 वर्षीय बच्ची सानवी ने 33 शानदार पकवान एक मिनट में बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया तो मंगलवार को तमिलनाडु की एक बच्ची ने महज 58 मिनट में 46 तरह के व्यंजन बना लिए. जिसके बाद उन्हें यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (UNICO Book of World Records) में शामिल किया गया.

Chennai Girl, Sn Lakshmi Sai Sr, Saanvi, Kerala, Cooking, Dishes, World Record: कोरोना काल में बच्चों की बहुत सारी प्रतिभाएं निखरी हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साउथ इंडिया के दो ऐसे मामले सामने आए है जिसमें छोट्टी बच्चियों ने अपने खाना बनाने के तरीकों से विश्व भर में नाम कमाया. 29 अगस्त को केरल की 10 वर्षीय बच्ची सानवी ने 33 शानदार पकवान एक मिनट में बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया तो मंगलवार को तमिलनाडु की एक बच्ची ने महज 58 मिनट में 46 तरह के व्यंजन बना लिए. जिसके बाद उन्हें यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (UNICO Book of World Records) में शामिल किया गया.

खास बातें..

  • कोरोना काल और लॉकडाउन में निखरी बच्चों की प्रतिभाएं

  • तमिलनाडु की बच्ची ने 58 मिनट में बनाया 46 व्यंजन बनाने का रिकॉर्ड

  • एसएन लक्ष्मी साई श्री नाम की इस बच्ची का नाम यूनिको बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

  • लॉकडाउन में मां को देख जागी थी खाना बनाने की रुचि

  • मां ने बेटी की इस प्रतिभा को और निखारा, पिता ने दी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की सलाह

  • इससे पहले केरल की 10 वर्षीय सानवी के नाम था 33 व्यंजन बनाने का रिकार्ड

  • इडली, वफल, मशरूम टिक्का, उत्तपम, पनीर टिक्का, सैंडविच, पापड़ी चाट, फ्राइड राइस, चिकन रोस्ट, पैनकेक, अप्पम समेत अन्य फूड्स थे शामिल

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें