Chhath 2021: छठ महापर्व का असर, ट्रेन कम और भीड़ भरदम, एसी कोच में खड़े सफर करने को मजबूर लोग

ट्रेनों के स्लीपर कोच की स्थिति कहीं ज्यादा खराब है. यात्री रेलवे नियमों का फायदा उठाकर बिना टिकट आरक्षित कराए यात्रा कर रहे हैं. यहां देखिए कानपुर में क्या है यात्रियों का हाल और रेलवे के इंतजाम.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 1:01 PM

Chhath Puja 2021: छठ पर ट्रेनों की किल्लत, एसी में भी बिना सीट सफर कर रहे यात्री | Prabhat Khabar

Chhath 2021: छठ महापर्व पर घर लौटने वालों की संख्या इस कदर बढ़ी है कि ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं बची है. वीआइपी ट्रेनों को छोड़ दें तो सामान्य ट्रेनों के थर्ड एसी में भी लोग जुर्माना भरकर वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहे हैं. ट्रेनों के स्लीपर कोच की स्थिति कहीं ज्यादा खराब है. यात्री रेलवे नियमों का फायदा उठाकर बिना टिकट आरक्षित कराए यात्रा कर रहे हैं. यहां देखिए कानपुर में क्या है यात्रियों का हाल और रेलवे के इंतजाम.

Next Article

Exit mobile version