Chhath Puja Kheer Recipe: छठ व्रत खरना के लिए आसान विधि से बनायें गुड़ की खीर, देखें वीडियो

chhath puja 2022 kheer recipe in hindi: खरना का प्रसाद 'रसियाव' बनाने के लिए चावल, दूध और गुड़ का इस्‍तेमाल किया जाता है. चावल और दूध चंद्रमा का प्रतीक है और गुड़ सूर्य का प्रतीक है. छठ व्रत के दूसरे दिन खरना के लिए गुड़ की खीर बनाने का आसान तरीका जानें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 6:21 PM

छठ पूजा स्पेशल खरना के दिन बनाया जाने वाला प्रसाद गुड़ की खीर। Gud Ki Kheer Kharna Special Prasad

chhath puja 2022 kheer recipe in hindi: 28 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. छठ व्रत के दिन खरना के दिन गुड‍़ की खीर प्रसाद के रूप में बनाई और खाई जाती है. इस खीर को आम की लड़की और मिट्टी के चूल्‍हे पर बनाया जाता है. छठ के दूसरे दिन इस प्रसाद को बनाकर सूर्य देवता को चढ़ाया जाता है. खरना का प्रसाद ‘रसियाव’ बनाने के लिए चावल, दूध और गुड़ का इस्‍तेमाल किया जाता है. चावल और दूध चंद्रमा का प्रतीक है और गुड़ सूर्य का प्रतीक है. जानें छठ व्रत खरना के लिए गुड़ की खीर बनाने की आसान विधि, देखें वीडियो.

Next Article

Exit mobile version