Chhath Puja 2022: छठ महापर्व पर प्रभात खबर की विशेष प्रस्तुति, देखें शॉर्ट फिल्म ‘छठ हो के रही’

छठ महापर्व के मौके पर प्रभात खबर की टीम की ओर से एक शॉर्ट फिल्म 'छठ हो के रही' बनाई गई है जिसमें इस पर्व की परंपरा को दिखाने की कोशिश की गई है. ये एक ऐसा पर्व है जो शुद्धता के साथ-साथ एकजुटता का भी संदेश देती है.

By Budhmani Minj | October 28, 2022 1:16 PM

Chhath 2022 I छठ हो के रही  IPrabhat Khabar | Chhath Song |Chhath Short Film

Chhath Puja 2022: चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व का प्रारंभ आज 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नहाय-खाय से प्रारंभ हो रहा है. चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय से इस पर्व की शुरुआत हो जाती है और षष्ठी तिथि को छठ व्रत की पूजा, व्रत और डूबते हुए सूरज को अर्घ्य के बाद अगले दिन सप्तमी को उगते सूर्य को जल देकर प्रणाम करने के बाद व्रत का समापन किया जाता है. इस मौके पर प्रभात खबर की टीम की ओर से एक शॉर्ट फिल्म ‘छठ हो के रही’ बनाई गई है जिसमें इस पर्व की परंपरा को दिखाने की कोशिश की गई है. ये एक ऐसा पर्व है जो शुद्धता के साथ-साथ एकजुटता का भी संदेश देती है.

Next Article

Exit mobile version