Chhath Puja 2023: छठ में नाक से सिंदूर क्यों लगाती है महिलाएं, देखें VIDEO
छठ पूजा में व्रती महिलाएं पूरा श्रृंगार करती हैं. अपने इस श्रृंगार को पूरा करने के लिए वो नाक तक सिंदूर भी लगाती हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि इसके पीछे ऐसी क्या मान्यता है कि महिलाओं को पूजा के दौरान नाक से सिंदूर लगाना होता है.
Chhath Puja 2023: मान्यताओं के अनुसार शिशु के जन्म के छठे दिन भी इन्हीं माता की पूजा की जाती है. इनकी उपासना करने से बच्चे को स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है. छठ महापर्व में चारों दिन विधि विधान के साथ पूजा करने के साथ लंबा सिंदूर लगाने का भी काफी बड़ा महत्व माना गया है. यही वजह है कि इस दिन महिलाएं नाक ले लेकर मांग तक लंबा सिंदूर लगाती हैं.
Also Read: Chhath Puja 2023: छठ पूजा में नाक से लंबा सिंदूर क्यों लगाती हैं व्रती महिलाएं, जानें इसकी मान्यता