CG Election: छत्तीसगढ़ में फिर किसानों के कर्ज होंगे माफ, सक्ती में भूपेश बघेल का ऐलान, देखें VIDEO
अभी नवरात्र का समय चल रहा है. पूरा माहौल शक्तिमय है. शक्ति की उपासना हो रही है. शक्ति में किसानों को शक्तिवान बनाना है. आज मैं घोषणा करता हूं कि जैसे पिछली बार किसानों की ऋणमाफी की थी, वैसे ही फिर से कांग्रेस की सरकार बनाओ, किसानों की फिर से ऋण माफी होगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, लोकलुभावन घोषणाएं हो रहीं हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती विधानसभा क्षेत्र के जेठा ग्राम के कॉलेज ग्राउंड के पास आयोजित एक जनसभा में सोमवार (23 अक्टूबर) को ऐलान किया है कि अगर सूबे में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी, तो पिछली बार की तरह ही इस बार भी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे. स्थानीय भाषा में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आते हैं. भाषण देकर चले जाते हैं. वो कभी किसानों की कर्जमाफी की बात नहीं करते. किसानों के लिए कोई ऐलान नहीं करते. महिलाओं, बेरोजगारों और युवाओं के हित में कोई बात नहीं कहती. दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आते हैं, तो कहा कि छत्तीसगढ़ में जातीय जनगणना कराएंगे. प्रियंका गांधी आईं, तो उन्होंने घोषणा की कि हम साढ़े 17 लाख गरीबों को आवास बनाकर देंगे. इसमें भी कहा कि केंद्र सरकार अपने हिस्से का पैसा दे या नहीं दे, कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों का आवास बनाकर रहेगी. हम साढ़े 17 लाख आवास देंगे. अभी नवरात्र का समय चल रहा है. पूरा माहौल शक्तिमय है. शक्ति की उपासना हो रही है. शक्ति में किसानों को शक्तिवान बनाना है. आज मैं घोषणा करता हूं कि जैसे पिछली बार किसानों की ऋणमाफी की थी, वैसे ही फिर से कांग्रेस की सरकार बनाओ, किसानों की फिर से ऋण माफी होगी. छत्तीसगढ़िया में हुई इस घोषणा के बाद जोर-जोर से भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगे.