16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऐप विवाद पर पीएम मोदी को घेरा, पूछे ये सवाल

भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव हार रही है. इसलिए उसने ईडी और आईटी को काम पर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं कि आप बताएं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं. उनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप घोटाला के मामले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जोरदार आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि महादेव सट्टा ऐप के मालिकों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जोरदार हमला शुरू कर दिए. पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता केदार गुप्ता ने भूपेश बघेल पर हमला बोला. शनिवार को पहले स्मृति ईरानी ने और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने पूछा कि दुबई वाले से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस का क्या रिश्ता है? इस पर भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव हार रही है. इसलिए उसने ईडी और आईटी को काम पर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं कि आप बताएं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं. उनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उसे गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि पहले गृह मंत्री आते हैं, फिर प्रधानमंत्री आते हैं, उसके पहले ईडी आती है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने एक दिन पहले दो घोषणा पत्र जारी किए. पहला दिन में बीजेपी मुख्यालय में जारी हुआ, दूसरा ईडी के लेटर पैड पर शाम को जारी किया गया. भूपेश बघेल ने और क्या-क्या कहा, इस वीडियो में सुनें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें