VIDEO: छत्तीसगढ़ में सब फ्री, फ्री, फ्री के दम पर कांग्रेस का जोश हाई है
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. जनता को लुभाने के लिए फ्री, फ्री, फ्री की बातें खूब हो रहीं हैं. मुख्यमंत्री ने राशन फ्री, एजुकेशन फ्री, इलेक्ट्रिसिटी फ्री, ट्रीटमेंट फ्री और उसके ऊपर किसानों की कर्जमाफी. सीएम भूपेश बघेल का मानना है कि इन घोषणाओं के दम पर वह फिर सरकार बनाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोश हाई है. जहां भी जाते हैं, यह दावा जरूर करते हैं कि एक बार फिर से सूबे में कांग्रेस की सरकार बन रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने जो योजनाएं बनाईं हैं, वो जनता के बीच जाकर, उनकी समस्याओं को समझकर बनाईं हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वादों पर किसी को भरोसा नहीं है. पीएम मोदी गारंटी तो दे रहे हैं, लेकिन उनकी गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता को भरोसा नहीं है. भूपेश बघेल कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने पिछड़ों से लेकर मिडिल क्लास और किसानों तक की चिंता की है. दूसरी तरफ, बीजेपी के घोषणा में मिडिल क्लास कहीं नहीं है. भूपेश बघेल कहते हैं कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया. किसान कर्जमाफी का अपना वादा निभाया. एक बार फिर किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है. बीजेपी ने यह नहीं किया है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने पांच मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया है, जिसमें हर परिवार को 35 किलो फ्री राशन, बिजली फ्री, शिक्षा फ्री, इलाज फ्री और किसानों की फिर से कर्जमाफी. सीएम का मानना है कि कांग्रेस की ये फ्री, फ्री, फ्री वाली बातें जनता को खूब पसंद आ रहीं हैं और इसलिए उन्हें लगता है कि एक बार फिर उनकी ही सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार किसकी बनेगी, यह तो तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के अपने-अपने दावे हैं. दोनों पार्टियां दावे कर रहीं हैं कि अगली सरकार उनकी ही बन रही है. बहरहाल, अभी वीडियो में देखें कि छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या कह रहे हैं.