Loading election data...

Video : इडी के सवालों में उलझे छवि रंजन, नहीं काम आई मॉक ड्रिल

सभी आरोपियों को छवि रंजन के सामने बैठा कर पूछताछ की गई. इस दौरान छवि रंजन की कोई भी मॉक ड्रील काम न आ सकी. गिरफ्तार अभियुक्तों के आमने-सामने हुई पूछताछ के दौरान रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने हर बात को टालने की कोशिश की.

By Raj Lakshmi | April 25, 2023 4:01 PM

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से करीब 10 घंटे पूछताछ की. जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन सोमवार को समन मिलने के बाद सोमवार की सुबह 10.32 बजे इडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय गेट के पास पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे. लेकिन वह गाड़ी में बैठे रहे और बिना जवाब दिये अंदर चले गये. इसके बाद इडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की.

जमीन घोटाले में पकड़े गए सभी आरोपियों को छवि रंजन के सामने बैठा कर पूछताछ की गई. इस दौरान छवि रंजन की कोई भी मॉक ड्रील काम न आ सकी. गिरफ्तार अभियुक्तों के आमने-सामने हुई पूछताछ के दौरान रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने हर बात को टालने की कोशिश की. इसके बावजूद कुछ सवालों में उलझ कर उन्होंने अपनी भूमिका को संदेहास्पद के बदले यकीन में बदल दिया. बड़गाईं अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा लगाये गये आरोपों को उन्होंने गलत बताया. साथ ही बड़गाईं अंचल की जमीन में हुई हेराफेरी के लिए अंचल के ही अधिकारियों को दोषी करार देने की कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version