घिर गया चीन! समुद्र में भारत-अमेरिका की जुगलबंदी, लद्दाख से भी ड्रैगन पर नजर

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. कई दौर की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी कि वे अपने-अपने सैनिकों को विवादित जमीन से पीछे हटायेंगे. लेकिन हालिया सेटेलाइट इमेजों के हवाले से दावा किया गया है कि चीनी सेना अभी भी पैंगोंग झील के आसपास बनी हुई है. चीन की विस्तारवादी नीतियों का इतिहास जानते हुये भारत इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि भारत ने उत्तरी सेक्टर में निगरानी बढ़ा दी है. भारत उत्तरी सेक्टर में अपनी ताकत भी बढ़ा रहा है. उत्तरी सेक्टर के अंतर्गत पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली काफी अहम है. भारत ने इस इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.

By ArvindKumar Singh | July 22, 2020 2:50 PM
an image

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. कई दौर की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी कि वे अपने-अपने सैनिकों को विवादित जमीन से पीछे हटायेंगे. लेकिन हालिया सेटेलाइट इमेजों के हवाले से दावा किया गया है कि चीनी सेना अभी भी पैंगोंग झील के आसपास बनी हुई है.

चीन की विस्तारवादी नीतियों का इतिहास जानते हुये भारत इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि भारत ने उत्तरी सेक्टर में निगरानी बढ़ा दी है. भारत उत्तरी सेक्टर में अपनी ताकत भी बढ़ा रहा है. उत्तरी सेक्टर के अंतर्गत पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली काफी अहम है. भारत ने इस इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.

Exit mobile version