भारत को मिली बड़ी रणनीतिक कामयाबी! 2 किमी पीछे हटी चीन की सेना

6 जून को होने वाली वार्ता से ही पहले ही भारत की रणनीति और कूटनीति का असर दिखने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक लद्धाख की गलवान घाटी में भारत औऱ चीन की सेनायें कुछ पीछे हट गयी हैं.

By SurajKumar Thakur | June 4, 2020 4:00 PM

भारत को मिली बड़ी रणनीतिक कामयाबी! 2 किमी पीछे हटी चीन की सेना

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता होगी. भारत की ओर से 14वीं बटालियन के को कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह चर्चा में शामिल होंगे. विवाद सुलझाने के लिये दोनों देशों की सेनाओं के बीच मंगलवार को भी वार्ता हुई थी. लद्धाख में सीमा विवाद को लेकर अब तक 10 बार वार्ता हो चुकी है.

हालांकि 6 जून को होने वाली वार्ता से ही पहले ही भारत की रणनीति और कूटनीति का असर दिखने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक लद्धाख की गलवान घाटी में भारत औऱ चीन की सेनायें कुछ पीछे हट गयी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सेना 2 किमी तो वहीं भारतीय सेना अपनी 1 किमी पीछे हट गयी है.

Next Article

Exit mobile version