Chirag Paswan: चिराग पासवान की सोशल मीडिया पर बढ़ी फैन फॉलोइंग

Chirag Paswan: 2024 के इलेक्शन के बाद चिराग पासवान की राजनीतिक धाक जम गई है. चिराग पहले मोदी कैबिनेट में शामिल हुए और फिर मोदी सरकार की तीसरी पारी में मंत्री बने. सोशल मीडिया पर चिराग पासवान की फैन फोलोलिंग जम कर बढ़ रही है

By Neha Singh | June 11, 2024 1:55 PM
मंत्री कैबिनेट में शामिल होने के बाद चिराग पासवान की बढ़ी फैन फॉलोइंग #chiragpaswan #prabhatkhabar

Chirag Paswan: चिराग पासवान मोदी सरकार में मंत्री पद की सपथ लेने के बाद पॉपुलर बन गए हैं. लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. हर कोई खासकर लड़किया चिराग पासवान की बात कर रही हैं. लड़कियों की दीवानगी चिराग पासवान के लिए लगातार बढ़ रही है. चिराग पासवान शुरु से अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने राजनीति में करियर की शुरुआत की. 2014 में उन्होंने राजनीति में करियर की शुरुआत की. 2014 में ही चिराग जमुई लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे थे और वहां से पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंचे. 2019 में भी वो चुनाव लड़े और जीते. 2024 में पिता की सीच से लड़कर वो हाजीपुर से जीते और सरकार में मंत्री बनें. चिराग पासवान खुद को राजनीति में मोदी का हनुमान नाम से प्रेजेंट करते हैं.

Also Read: Chirag Paswan : नरेंद्र मोदी के ‘हनुमान’ चिराग पासवान को कैबिनेट में जगह, अभिनेता से बने हैं नेता

Next Article

Exit mobile version