खबर हरियाणा के पंचकुला स्थित हरियाणा ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव दापना की है. दापना गांव में ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों के अभिभावकों को सुबह-सुबह पेड़ पर चढ़ना पड़ता है. पेड़ पर चढ़े बिना नेटवर्क नहीं मिलता. नेटवर्क नहीं मिलने से बच्चे क्लास और होमवर्क दोनों से वंचित रह जाते हैं. इस गांव में रहने वालों बच्चों को स्कूल की तरफ से होमवर्क रिकॉर्ड करके व्हाट्सएप पर भेज दिया जाता है. लेकिन इंटरनेट नहीं होने की वजह से होमवर्क करना मुश्किल होता है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur