झारखंड में अब कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में आसानी होगी. कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिये झारखंड सरकार ने एतिहासिक कदम उठाया है. अब प्लाज्मा थेरेपी से राज्य में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में सैकड़ों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
अब तक जहां कोरोना मरीजों का इलाज हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्वीन या रेमडेसिविर के जरिये किया जा रहा था, अब प्लाज्मा थेरेपी अहम भूमिका निभायेगी. अब तक मध्यम गंभीर या अति गंभीर श्रेणी के मरीजों को बचा पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन प्लाज्मा थेरेपी के जरिये, मरीजों की जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.
Posted By- Suraj Kumar Thakur