VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे ईडी ऑफिस, भेजी चिट्ठी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. ईडी ने समन जारी कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया गया कि सीएम सचिवालय की ओर से ईडी के अधिकारियों को सीलबंद लिफाफा सौंपा गया है.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 4:57 PM

ED ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, भेजी चिट्ठी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 14 अगस्त, 2023 को ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. ईडी ने पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा था. इसके आलोक में सीएम सचिवालय से डाक लेकर एक कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचा. यहां अधिकारियों को सीलबंद लिफाफा सौंपा गया है. संभावना जतायी जा रही है कि इस लिफाफे में सीएम की ओर से समय की मांग की गयी. हालांकि, इस पर ईडी ने फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं किया है. बता दें कि दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्र के अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा के सिलसिले में सीएम से पूछताछ को लेकर समन जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version