Loading election data...

Cash Limit At Home: घर में कितना कैश रखें की छापा पड़े तो कोई परेशानी ना हो

पिछले कुछ दिनों में देश की बड़ी जांच एजेंसियों- इनकम टैक्स (Income Tax), सीबीआई (CBI), ईडी (ED) ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर कई शख्सियतों के घरों से करोड़ों रुपये कैश बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 6:39 PM

Cash Limit At Home: घर में कितना कैश रखें की छापा पड़े तो कोई परेशानी ना हो

पिछले कुछ दिनों में देश की बड़ी जांच एजेंसियों- इनकम टैक्स (Income Tax), सीबीआई (CBI), ईडी (ED) ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर कई शख्सियतों के घरों से करोड़ों रुपये कैश बरामद किया है.

आपके भी मन में यह सवाल उठता होगा कि कोई घर पर कितना पैसा रख सकता है. आपने अपने घर में कितनी नकदी रखी है और उसके लिए आप कितने सुरक्षित हैं कि किसी जांच एजेंसी से नहीं डरते? हम आपको इसी के बारे में डीटेल से बताने जा रहे हैं.

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार, आप अपने घर में जितनी चाहे उतनी रकम रख सकते हैं, बशर्ते जांच एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर आप उसके स्रोत का साक्ष्य दे पाएं. अगर आपके पास उन पैसों के पूरे दस्तावेज हैं या आपने आयकर रिटर्न दाखिल किया है, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं, अगर आप पैसों का स्रोत नहीं बता पाएंगे, तो एजेंसी कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version