Loading election data...

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव : पहली बार चुनाव लड़ रहे उद्धव ठाकरे हैं बिना कार के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र विधान परिषद की कुल नौ सीटों पर 21 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नॉमिनेशन भी कर दिया है. उनका निर्विरोध चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि वो करोड़पति हैं और उनके पास कार नहीं है.

By Abhishek Kumar | May 12, 2020 1:52 PM

Maharashtra Election : पहली बार चुनाव लड़ रहे Uddhav Thackeray के पास कार नहीं | Prabhat Khabar

देश में कोरोना संकट है और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले. इसी बीच महाराष्ट्र में चुनाव की गहमागहमी शुरू हो चुकी है. दरअसल, महाराष्ट्र विधान परिषद की कुल नौ सीटों पर 21 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव के लिए नॉमिनेशन भी कर दिया है और उनका निर्विरोध चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि उद्धव ठाकरे के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि वो करोड़पति हैं और उनके पास कार नहीं है. मतलब बिना कार के करोड़पति सीएम. फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ना तो विधानसभा के सदस्य हैं और ना ही विधान परिषद के. देखिए हमारी विशेष रिपोर्ट.

Exit mobile version