Cold Wave Alert: क्रिसमस और नए साल में घूमने का प्लान बनाने वाले ध्यान दें, टिकट बुकिंग से पहले देख लीजिए VIDEO

Cold Wave Train Cancel: दिसंबर के खत्म होने के साथ ठंड में इजाफा होता जा रहा है. इसका असर रेलवे के परिचालन पर भी दिखना शुरू हो चुका है. उत्तर रेलवे के मुताबिक 16 से 31 दिसंबर के बीच 34 ट्रेन कैंसिल की गई है. रेलवे ने 4 ट्रेन को भी आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 4:39 PM

Cold Wave Alert: बढ़ते ठंड के कारण कई Train पर ब्रेक, कुछ का परिचालन प्रभावित | Prabhat Khabar

Cold Wave Train Cancel: दिसंबर के खत्म होने के साथ ठंड में इजाफा होता जा रहा है. इसका असर रेलवे के परिचालन पर भी दिखना शुरू हो चुका है. कोरोना संकट में घटी ट्रेन की संख्या के बीच कोहरे और बर्फबारी के साइड इफेक्ट्स दिखने लगे हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक 16 से 31 दिसंबर के बीच 34 ट्रेन कैंसिल की गई है. रेलवे ने 4 ट्रेन को भी आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया है. बढ़ते ठंड के कारण कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. इसका असर कई ट्रेन पर पड़ा है. इसको देखते हुए रेलवे वे कई ट्रेन को रद्द करने के अलावा कई के टाइमिंग में परिवर्तन का ऐलान भी किया है. देखिए विशेष रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version