बिहार में पारा डाउन: ठंड ने दूसरे दिन भी तोड़ा रिकॉर्ड, पटना-गया समेत कई जिलों में बढ़ी सर्दी
Cold Wave Alert: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो चक्रवात निवार का प्रभाव बिहार पर भी पड़ सकता है. इस कारण बारिश हो सकती है और इस कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Cold Wave Alert: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो चक्रवात निवार का प्रभाव बिहार पर भी पड़ सकता है. इस कारण बारिश हो सकती है और इस कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगर मंगलवार की बात करें तो लगातार दूसरे दिन भी ठंड ने एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंगलवार को बिहार का गया शहर सबसे अधिक ठंडा रहा. गया का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ राजधानी पटना में नवंबर के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान घटकर 10 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचा है.