स्वान धूमकेतु : कुछ घंटे बाद अंतरिक्ष में शानदार आतिशबाजी, दिखेगा हैरतअंगेज नजारा

कुछ घंटों के बाद आसमान में शानदार आतिशबाजी दिखाई देगी. अंतरिक्ष में दिखने जा रहे इस शानदार नजारे को दुनियाभर के लोग देख सकते हैं. कुछ घंटे बाद आपको धरती पर आसमानी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिल सकता है. आसमान से चमकते हुए स्वान धूमकेतु धरती के बगल से गुजरेगा.

By Abhishek Kumar | May 12, 2020 4:13 PM

Swan Comet 2020 : Space में आतिशबाजी, दिखेगा हैरतअंगेज नजारा | Prabhat Khabar

कुछ घंटों के बाद आसमान में शानदार आतिशबाजी दिखाई देगी. अंतरिक्ष में दिखने जा रहे इस शानदार नजारे को दुनियाभर के लोग देख सकते हैं. कुछ घंटे बाद आपको धरती पर आसमानी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिल सकता है. आसमान से चमकते हुए स्वान धूमकेतु धरती के बगल से गुजरेगा. बड़ी बात यह है कि आप बिना किसी दूरबीन के खुली आंखों से धूमकेतु के गुजरने के साथ होने वाली आतिशबाजी को देख सकते हैं. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version