झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में हिजाब को लेकर की टिप्पणी, आपसी सूझबूझ से सुलझा मामला
हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है.
हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं. सही समय पर सुप्रीम कोर्ट इसपर हस्तक्षेप करेगा.
श्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस गांव का मामला
इसे लेकर झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस गांव में दो दोस्तों के बीच सोशल मीडिया पर हिजाब मामले को लेकर टिप्पणी के बाद तनाव हो गया. हालांकि दोनों समुदाय ने आपसी सूझबूझ से मामले को सुलझा लिया. दरअसल, फेसबुक पर दो दोस्त चैट कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने हिजाब को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. इससे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ु डुंगडुंग व इंस्पेक्टर मनोरंजन प्रसाद सिंह मझगांव थाना पहुंचे.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
एसडीपीओ ने कहा कि दोनों युवक एक गांव के हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं. दोनों फेसबुक पर हमेशा चैट करते हैं. इस दौरान हिजाब मामले में विवादित टिप्पणी से एक समुदाय को ठेस पहुंची. इसके बाद मझगांव पुलिस आरोपी युवक को थाना ले आयी. उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह की टिप्पणी नहीं करने का आश्वासन दिया
बुलाकर समझौता कराया गया
खड़पोस गांव से दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर समझौता कराया गया. भविष्य में इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार के विवाद से माहौल खराब होता है. दोबारा ऐसी हरकत हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत और समझौत के आधार पर मामले को सुलझा लिया गया. समझौते के समय खड़पोस अंजुमन के सदर मोहम्मद रहीम, कैशर अली, अब्दुल हमीद, रेहान, मासूम रज़ा, मो आबदीन, जावेद अंसारी, मंडल कालिंदी, विश्ववा कालिंदी, भगवानो गोप समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.