Video : रामगढ़ उपचुनाव में दिलचस्प होगा मुकाबला, एनडीए और यूपीए से कौन होगा प्रत्याशी

महत्वपूर्ण पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है

By Raj Lakshmi | January 19, 2023 2:18 PM

रामगढ़ उपचुनाव में दिलचस्प होगा मुकाबला, एनडीए और यूपीए से कौन होगा प्रत्याशी

भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. यह उपचुनाव दिलचस्प होने की संभावना है क्योंकि महज तीन साल के बाद ही यहां दूसरी बार चुनाव किया जायेगा. हालांकि, राजनीतिक दल के नेता अपने स्तर से चुनाव प्रचार प्रसार पर जोर-शोर से जुट गये हैं. लेकिन, अबतक महत्वपूर्ण पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. क्षेत्र के मतदाता इन पार्टियों के प्रत्याशियों का नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि, बाजार में जो चर्चा है उसमें आजसू पार्टी से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. जबकि कांग्रेस से पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो के नाम की चर्चा चल रही है. लेकिन, इन दोनों दल द्वारा प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है. वहीं, भाजपा और आजसू की ओर से अभी पत्ते नहीं खोले गये हैं. क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि अगर यहां यूपीए एवं एनडीए गठबंधन में चुनाव होता है, तो दोनों प्रत्याशियों के बीच ही जोरदार मुकाबला होगा.

एक ओर जहां यूपीए गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, विधायक रामगढ़ उपचुनाव में डेरा डालेंगे और इस सीट को दोबारा हासिल करने का प्रयास करेंगे. वहीं, दूसरी ओर यहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, रामगढ़ से लगातार तीन बार विधायक और मंत्री रह चुके एवं वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपनी पूरी ताकत झोकेंगे और इस सीट पर जीत दर्ज करना चाहेंगे. बता दें कि आईपीएल गोलीकांड मामले में विधायक ममता देवी को सजा सुनाने एवं जेल जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 34 हजार 167 मतदाता इस उपचुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 72 हजार 923 एवं महिला मतदाता एक लाख 61 हजार 244 शामिल है. जबकि 80 वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 3648 और 60 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 27 हजार 300 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6311 है.

Next Article

Exit mobile version