नीट पेपर लीक मामले में एक बड़ा सबूत सामने आया है. इस पूरे मामले में अब पकड़े गए आरोपी अनुराग यादव का कबूलनामा सामने आया है. इस कबूलनामे में आरोपी ने बताया है कि किसने उसे प्रश्न प्रत्र दिया था. आरोपी अनुराग यादव अपने कबूलनामें में कहता है कि परीक्षा से एक रात पहले उसे प्रश्न पत्र मिल गया था. जो प्रश्न पत्र उसे मिला, उससे ही 100 प्रतिशत सभी सवाल मेल खा रहे थे. आरोपी अपने कबूलनामे में कहता है कि उसके फूफा से उसे एक दिन पहले कोटा से बिहार बुलाया था. सेटिंग करवाई थी. यहां तक कि उसे एक एक प्रश्न का उत्तर भी याद करवाया गया था. जिसके बाद ही वह परीक्षा दे पाया था. आपको बता दें कि 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट आया तो पहली बार 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने और उन्हें 720 में से 720 अंक मिले. टॉपर्स की लिस्ट देखने के बाद नीट परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया गया. 13 जून को एनटीए ने फैसला लिया कि ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी.
NEET पेपर लीक में आरोपी का कबूलनामा ‘एक रात पहले आ गया था पेपर’…
नीट पेपर लीक मामले में एक बड़ा सबूत सामने आया है. इस पूरे मामले में अब पकड़े गए आरोपी अनुराग यादव का कबूलनामा सामने आया है. इस कबूलनामे में आरोपी ने बताया है कि किसने उसे प्रश्न प्रत्र दिया था.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement