Loading election data...

Video: खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने किया नामांकन, हजारों समर्थक रहे मौजूद

नामांकन से पूर्व इंडिया गठबंधन ने खूंटी के कॉ-ऑपरेटिव मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया. जहां चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी सिर्फ एक जुमला है.

By Abhishek Anand | April 23, 2024 5:10 PM
Lok Sabha Chunav 2024: कालीचरण मुंडा ने खूंटी से किया नामांकन

Kalicharan Munda: खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को समाहरणालय जाकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री आलमगीर आलम समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. नामांकन करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी रोड शो का आयोजन किया. इससे पूर्व खूंटी के कॉ-ऑपरेटिव मैदान में कांग्रेस की एक जनसभा हुई. जिसमें सीएम चंपाई सोरेन, कालीचरण मुंडा समेत सभी नेताओं ने बारी-बारी से लोगों को संबोधित कर अपनी जीत का दावा किया. बता दें कि इस सीट पर 13 मई को मतदान होना है. जिसके लिए प्रत्याशियों का नामांकन जारी है.

नामांकन से पूर्व इंडिया गठबंधन ने खूंटी के कॉ-ऑपरेटिव मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया. जहां चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी सिर्फ एक जुमला है. बीते 10 साल केंद्र सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन न सिर्फ खूंटी लोकसभा सीट जीतेगी बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी. वहीं, कालीचरण मुंडा भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा का पर्दाफाश हो चुका है. राज्य के आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदाय के लोग जाग चुके हैं. इसलिए हमारी जीत पक्की है.

Exit mobile version