पीएम मोदी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद 30 मई यानी की आज ध्यान के लिए रॉक मेमोरियल चले जायेंगे. वहां वह 1 जून तक ध्यान मग्न रहेंगे. अब पीएम मोदी के ध्यान करने से कांग्रेस को आपत्ति हो रही है. जी हां, पीएम मोदी के ध्यान की खबरों की चर्चा के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद वरिष्ट अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचते हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई ध्यान में है या मौन में है. लेकिन इससे किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लघंन नहीं होना चाहिए. अगर प्रचार की तारीख 30 मई है तो फिर इस तरह अप्रत्यक्ष तरीके से सुर्खियों में बने रहकर कर प्रचार का तरीका गलत है. वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौन व्रत 1 जून की शाम 24 या 48 घंटे बाद शुरू करना चाहिए. लेकिन अगर वे इसे कल शुरू करने पर जोर देते हैं, तो इसे प्रिंट या ऑडियो-विजुअल मीडिया द्वारा प्रसारित करने से रोका जाना चाहिए.
पीएम मोदी के ‘ध्यान’ से कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत
पीएम मोदी सातवें चरण का प्रचार खत्म कर ध्यान में चले जायेंगे. लेकिन इस ध्यान से अब कांग्रेस को आपत्ति है. कांग्रेस ने इसे लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत की है.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement