13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जाति आधारित गणना को लोकसभा चुनाव में हथियार बनाएगी कांग्रेस? ‘भारत न्याय यात्रा’ से कितना होगा फायदा

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में विशाल रैली को कई नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस नेताओं के संबोधन में लोकसभा चुनाव 2024 की झलक देखने को मिली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी के संबोधन में उन्होंने एक बार फिर जाति आधारित गणना पर जोर दिया.

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में एक विशाल रैली को कई नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस नेताओं के संबोधन में लोकसभा चुनाव 2024 की झलक देखने को मिली. खासकर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति आधारित गणना पर जोर दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आने के बाद जाति आधारित गणना कराएगी. आपको बता दें कि कांग्रेस ने ‘हैं तैयार हम’ नामक रैली के जरिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के गढ़ नागपुर से शुरू किया गया. रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बीजेपी पर जाति आधारित जनगणना का विरोध करने का आरोप लगाया. साथ ही, कहा कि इस कवायद से बेहतर सामाजिक न्याय हो सकता है. चव्हाण ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी देश में जाति आधारित जनगणना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह भी राय है कि आरक्षण पर 50 प्रतिशत सीमा को हटाया जाना चाहिए. पूरी कवायद (जातीय जनगणना की) सभी राज्यों में आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने में मदद करेगी, लेकिन बीजेपी इसका विरोध करने में लगी हुई है. इस बीच आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा ऐसे समय में होगी जब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही होगी. यदि आपको याद हो तो राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली थी. ये यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरी थी. इसके बाद माना गया कि उनकी इस यात्रा से कर्नाटक और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें