BJP में कांग्रेस के दिग्गज जितिन प्रसाद, UP चुनाव से पहले ब्राह्मण चेहरे के हाथों में ‘कमल’ से राहुल का गुट बेचैन

Jitin Prasada In BJP: कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल कराया गया. जितिन प्रसाद को राहुल गांधी की टीम का बड़ा चेहरा माना जाता था. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि वो बीजेपी में आकर खुश हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 2:43 PM

UP Election 2022 के पहले BJP में शामिल हुए Congress के दिग्गज नेता Jitin Prasada | Prabhat Khabar

Jitin Prasada In BJP: कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल कराया गया. जितिन प्रसाद को राहुल गांधी की टीम का बड़ा चेहरा माना जाता था. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि वो बीजेपी में आकर खुश हैं. कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए कुछ नहीं बचा था. वो बीजेपी में ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के साथ जनता की सेवा करेंगे. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले जितिन प्रसाद का बीजेपी को ज्वाइन करना कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हुए हैं, उससे कांग्रेस खेमे में खलबली मचनी तय है.

Exit mobile version