Constitution Day 2020: भारत में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की जरूरत, PM मोदी के सुझाव का मतलब क्या है?
Constitution Day 2020: पीएम मोदी ने गुरुवार को संविधान दिवस पर अपने संबोधन में कई जरूरी बातों का जिक्र किया. उन्होंने मुंबई हमले के जिक्र करते हुए कहा कि हम इस जख्म को कभी भी नहीं भूल सकते हैं. साथ ही देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की जरुरत बताई.
Constitution Day 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘संविधान दिवस’ पर अपने संबोधन में कई जरूरी बातों का जिक्र किया. दरअसल, गुरुवार को ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर केवड़िया में जारी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मुंबई हमले के जिक्र करते हुए कहा कि हम इस जख्म को कभी भी नहीं भूल सकते हैं. साथ ही देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि ‘लोगों को केवाईसी (KYC) मतलब ‘नो योर कंस्टीट्यूशन’ को फॉलो करना चाहिए.’ देखिए हमारी खास पेशकश.