स्वतंत्र, गणतंत्र दिवस के साथ संविधान दिवस का भी है विशेष महत्व
संविधान दिवस बेद खास दिन, देश आजाद हुआ 15 अगस्त 1947 को, संविधान लागू हुआ 26 जनवरी 1950 को इन दोनों दिन में स्वतंत्र और गणतंत्र दिवस मनता हैं एक और दिन है जो खास है. संविधान दिवस. देश में हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है
भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का सिलसिला बहुत पुराना नहीं है, लेकिन इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस के तौर पर पर जानने का इतिहास पुराना है. इस दिन की अहमियत यह है कि इस दिन भारत के संविधान को स्वीकार किया गया था.
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. उससे दो महीने पहले 26 नवंबर 1949 को संविधान बनाने वाली सभा (Constitution Assembly) ने कई चर्चाओं और संशोधनों के बाद आखिरकार संविधान को अंगीकार किया था.