झारखंड के कई जिलों में तीन दिनों से लगातार बारिश, खेती के लिए मौसम अनुकूल
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से झारखंड के लगभग सभी जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है. साथ ही मध्य प्रदेश में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तन का असर भी झारखंड पर पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से झारखंड के लगभग सभी जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है. साथ ही मध्य प्रदेश में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तन का असर भी झारखंड पर पड़ रहा है.
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी रांची की सड़कें जलमग्न हो गयी है. वहीं, रांची-टाटीसिलवे रोड पर एक पेड़ वाहन पर गिर गया, हालांकि जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है. कई जगहों पर मिट्टी के घर गिर गये हैं. रांची-सिमडेगा रोड स्थित लोयंगा मोड़ के समीप फिसलन की वजह से कंटेनर ट्रक पलट गया.